Addressing the SCO Conference in Astana, PM said that terrorism is the biggest enemy of human values. He said that our relations with all countries are historical.
देश के पीएम मोदी 17 एससीओ समिट के लिए अस्ताना पहुचें हुए है.. पीएम ने अस्ताना में एससीओ समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है। लिहाजा सभी देशों को मिलकर इसके खिलाफ लडऩा चाहिए उन्होंने कहा कि सभी देशों के साथ हमारे संबंध ऐतिहासिक हैं।